Lyrics in Hindi of bhajans and Lok Geet I often sing in my bhajan/sangeet groups

सोमवार, 20 मार्च 2023

Kabir Ke Dohe - कबीर के दोहे - Lyrics with Word Meaning in Hindi

Kabir Ke Dohe - Lyrics with Word Meaning in Hindi


माला फेरत जुग भया, फिरा न मन का फेर,

कर का मनका डार दे, मन का मनका फेर


मनका - मणिका; मोती (जिनको पिरो के माला बनाई जाती है)

कर का मनका - कर (हाथ) से प्रयोग करने वाली मणिका (मोती) की माला

मन का मनका - (पवित्र) मन की मनका (मोती) की माला



जेहि घट प्रेम न सँचरै, सो घट जानि मसान

जैसे खाल लोहार की, साँस लेत बिनु प्रान


मसान - श्मशान

सँचरै - संचरण करना; संचार करना; प्रवाह होना; सींचना 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें