Lyrics in Hindi of bhajans and Lok Geet I often sing in my bhajan/sangeet groups

रविवार, 13 सितंबर 2015

Vari Jaun Re - वारी जाऊं रे - Hindi Lyrics

Vari Jaun Re Hindi Lyrics

मैं वारी जाऊं रे , बलिहारी जाऊं रे
मारे सतगुरु आंगड़ आया, मैं वारी जाऊं रे

सतगुरु आंगड़ आया, हे गंगा गोमती लाया रे
मारी निर्मल हो गयी काया, मैं वारी जाऊं रे...

सब सखी मिलकर हालो, केसर तिलक लगावो रे
घड़ी हेत सूं लेवो बधाई, मैं वारी जाऊं रे

सतगुरु दर्शन दीन्हा, भाग उदय कर दीन्हा रे
मेरा भरम वरम सब छीना, मैं वारी जाऊं रे

सत्संगी बन गयी भारी, मंगला गाऊं चारी रे
मेरी खुली ह्रदय की ताली, मैं वारी जाऊं रे

दास नारायण जस गायो, चरणों में सीस नवायों रे
मेरा सतगुरु पार उतारे, मैं वारी जाऊं रे


आंगड़: आँगन (घर)
हालो: चलो (also पुकारो)
घड़ी: समय
घड़ी हेत: इस छड़ (समय)
भरम वरम: भ्रम (doubts about god)

5 टिप्‍पणियां: