Mat Ang Chola Saje hindi lyrics
मात अंग चोला साजे .. हर एक रंग चोला साजे..
मात की महिमा देखो .. ज्योति दिन रैना जागे
हे माँ .............. हे माँ ....... हे माँ ....
तू ओढ़े लाल चुनरिया , गहनों से करे. सिंगा..र
शेरों पर करे सवा.री, तू शक्ति का अवतार
तेरे तेज़ भरे दो नैना. तेरे अधरों पर मुस्कान
तेरे द्वारे शीश झुका.ए. क्या निर्बल क्या बलवान
हे माँ.. शेरांवालिये ... पहाडा वालिए..... हे माँ ......हे माँ ...
तेरे. ही नाम का माता.. जगत में डंका बाजे
हे माँ .............. हे माँ ....... हे माँ ....
ऊँचा है मंदिर ते.रा, ऊँचा तेरा स्था..न
दानी क्या कोई दू.जा, माँ होगा तेरे समान
जो आये श्रद्धा ले.के, वो ले जाये वरदान
हे माता तू भक्तों. के, दुःख सुख का रखे. ध्यान
ओ लाटा वालिए….. शेरां.. वालिए .. पहाडा वालिए... मेहरा वालिये माँ …हे माँ ..
GREAT. Sadaiv aap par MATA ki kripa bani rahe. My vdo karaoke track is adorned by your lyrics given here on this page.
जवाब देंहटाएंBeautiful bhajan
जवाब देंहटाएं